Boat Nirvana Ion Anc Repair। Boat Nirvana Ion Anc Sound Problem। Boat Nirvana Ion ANC

Boat nirvana ion anc

आज के इस ब्लॉग में हम Boat nirvana ion anc को रिपेयर करना सीखेंगे। 

Boat Nirvana Ion ANC 

Boat nirvana ion anc

Fix (Repair) All Problem

1) Low Sound problem 

जब भी आप अपने Earbuds को अपने फोन से कनेक्ट करते हैं तो आपको कम आवाज सुनाई देती है, पर जब हम दूसरे डिवाइस पर कनेक्ट करते हैं तो सही से काम करते हैं इस तरह की प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन है। जल्दी से boAt hearables App को Download करें फिर 

Video tutorial


App को ओपन करें, उसके बाद Touch ऑप्शन पर जाएं वहां पर आपको दोनों buds के 3 ऑप्शन मिलेंगे ONE TAP,  TWO TAP,  THREE TAP.  (इमेज में देखें)
Screenshot

फिर सबसे पहले जो ऑप्शन है ONE TAP का,  उस पर क्लिक करें। फिर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको कुछ समय के लिए Play/Pause को डिसलेक्ट करके, Volume Up को सलेक्ट करना है। मतलब वॉल्यूम अप को सलेक्ट करें फिर दोनों buds को कानों में लगा लें, और फिर buds के सेंसर को tap tap tap tap करके मतलब सिंगल tap tap करते हुए वॉल्यूम को ज्यादा करें। इस प्रकार से इनके अंदर जो फीचर है साउंड का बो ज्यादा हो जाएगा और आपके buds में low sound problem खत्म हो जाएगी।

2) Unwanted Sound (Noise) Problem

अगर आपके Earbuds में धीमी-धीमी आवाज़ सुनाई देती है सरसराहट की, मतलब आपके buds भले ही कनेक्ट हो या न हों गाना भी नहीं लगा हुआ है पर फिर भी सरसराहट की साउंड आ रही है। 
ये क्यों होता हैं 
कंपनी बालों ने इस प्रकार से डिजाइन किया होता है, की
एंबिएंट mode: मतलब गाना सुनते वक्त बाहर से हमारे कोई दोस्त हमसे बात करते है तो वो बात हमे सुनाई देती हैं।
इस mode में earbuds के mic active हो जाते हैं। क्योंकि mic से ही तो हमें बाहर की साउंड सुनाई देगी, पर अगर mic ON अर्थात Active होते हैं तब तो हमें हवा और बाकी सब आवाज़ भी सुनाई देगी जोकि जरूरी नहीं है, इस अनवांटेड आवाज़ को हटाने का काम करता है इसका नॉइस फिल्टर सिस्टम, ये इन्होंने Ai जैसा ही बनाया है एक छोटा इंटेलीजेंट Bot टाइप जोकि हमारे द्वारा बोलने पर हमारी आवाज़ को जाने देता है और बाकी बैकग्राऊंड की अनवांटेड आवाज़ को ब्लॉक कर देता है या फिल्टर कर देता हैं। यह नॉइस को लगातार फिल्टर करता रहता हैं, पर 100% एक्यूरेट फिल्टर नहीं कर पाता हैं और हमें बिल्कुल धीमी आवाज़ सुनाई देती हैं 

Ambient mode: 
इस mode में earbuds as a mic amplifier की तरह काम करता है, जोकि व्यक्ति द्वारा बोलने की साउंड को जाने की अनुमति देता है पर अनवांटेड साउंड को को फिल्टर कर देता हैं या ब्लॉक कर देता हैं। इस प्रोसेस के दौरान हमें धीमी सी "सरसराहट" की साउंड भी सुनाई दे सकती हैं। 

Ambient Mode को off कर दें इस प्रकार करने से सरसराहट की साउंड (अनवांटेड साउंड) नहीं आएगी।

3) No Sound Both Earbuds

अगर आपके Earbuds में साउंड ही नहीं आ रही है तो boat hearbles App को ओपन करें, फिर Diagnos My Device ऑप्शन पर जाएं,
Screen shot

 इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे आपके buds 50% चार्ज होने चाहिए, Internet एवं Bluetooth और location ON होनी चाहिए, दोनों buds को कानों में लगा लें 
और buds को अपने फोन से कनेक्ट करके रखें, गाना इत्यादि OFF रहे गाना सुनते हुए ये प्रोसेस नहीं करना है, और ध्यान रहे जब ये प्रोसेस चल रहा होगा तब ये खुद बोलेगा, आपको अपने buds में फालतू के जरा भी टच नहीं करना है, जब तक ये न कहे और बीच रास्ते मतलब प्रोसेस चल रहा है और आप buds को कानों से उतार कर फिर कानों में लगा रहे हैं इस तरह नहीं करना है। 

इसमें कुछ कमांड्स रन होंगी। ये app earbuds के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, माइक्रोफ़ोन, स्पीकर, और बैटरी फ़ंक्शन्स की जांच के लिए है 
सभी परीक्षणों के बाद, 'Done' पर क्लिक करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो No पर क्लिक करें। 

कृपया ध्यान दें, यह फ़ीचर केवल सॉफ़्टवेयर से संबंधित समस्याओं की पहचान करने में सक्षम है और हार्डवेयर मुद्दों का निदान नहीं कर सकता। मतलब अगर आपके Earbuds के software में कोई दिक्कत है तो इससे वह ठीक हो जाएगी।

Diagnos My Device विकल्प का उपयोग करके आप बाकी अन्य प्रॉब्लम भी सुलझा सकते हैं।

4) a muffled sound is heard(दबी हुई आवाज सुनाई देती है )

अगर आपके Earbuds बिल्कुल ठीक है पर आपके फोन में ही यह अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं
  • तो अपने earbuds को forget करें और दुबारा कनेक्ट करें।
  • अपने फ़ोन को reboot करें
  • फोन में Equalizer है तो उसे off करें 
  • Network settings को reset करें ( इससे नेटवर्क रीसेट होगा आपका डेटा इरेज नहीं होगा)
  • इन buds में app support है boat hearbles नाम से app है ok, क्या आपने Boat Adaptive EQ का इस्तेमाल किया है अगर हां तो उसे off करें 
यह सब करने से भी ठीक न हो तो
अपने फ़ोन का developer option enable करें 
phone settings open करें 
MIUI या बिल्ड नंबर पर 7 से 8 बार लगातार tap करें इससे आपका developer option enable हो जाएगा (आप चाहे तो youtube पर वीडियो देख सकते हैं। की कैसे devloper option enable होता है। 
फिर devloper option पर जाएं, धीरे से स्क्रॉल डाउन करें नीचे आपको Bluetooth के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इमेज में देखें।
Screen shot
Screenshot


मैने जब यह screenshot लिया तब मेरे boat nirvana ion anc connected थे आपको भी यह सैटिंग्स सलेक्ट करनी है। यह default setting है इनकी ok 
पर आप चाहें तो AAC Codec को भी सलेक्ट कर सकते हैं यह SBC Codec से अच्छा है 

Boat nirvana ion anc में 
AAC और SBC दोनों codec support है 
Sample Rate: 48000
Bits Per Sample: 16 
Channel 
Both Earbuds: Stereo 
Single Earbud: Mono

यह सब जो steps मैने आपको बताए हैं उम्मीद है ईससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी, धन्यवाद blog को पूरा पढ़ने के लिए।

Sound quality Improvement 

अगर आपके Earbuds बिल्कुल ठीक है कोई प्रॉब्लम नहीं है और आप इनकी आवाज को एकदम professional look देना चाहते हैं तो इन tips का उपयोग करें 

Boat Hearbles App में जाएं और Equalizer को इस प्रकार सेट करें इमेज में देखें।
Equalizer

इस प्रकार आपके Earbuds में bass और ज्यादा बेहतर और वोकल भी काफ़ी हद तक अच्छे रहेंगे। 

अगर आपको बेहतरीन प्रोफेशनल स्टूडियो साउंड चाहिए तो इस App को Download करें
 और इसमें Equalizer सेटिंग्स को इस तरह से सेट रखें इमेज में देखें।
Music player

बाकी के नीचे जो ऑप्शन हैं उन्हें आप off रहने दें 
Reverb में आपको Large Hall option set रखना है 
अब song को download करें फिर  इस music player से  play करें, इस प्रकार से boat hearbles का Equalizer और इस Music player का Equalizer दोनों  से sound quality बहुत अधिक improve हो जाएगी 

उम्मीद है आज का ब्लॉग आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें धन्यवाद। (Akash Sprx77) अगर आपका कोई सवाल है तो हमें फीडबैक देना न भूलें।




Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post